गाजीपुर
नकटीकोल विद्यालय से निकली जागरूकता रैली, डेंगू-मलेरिया से बचाव पर दिया जोर

भाँवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नकटीकोल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे आशा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों के साथ मिलकर रैली निकाली गई, जिसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार जैसे रोगों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को समय से जांच कराने के लिए प्रेरित करना और रोगों की रोकथाम में सहयोग सुनिश्चित करना रहा। रैली में “दस्तक अभियान” के तहत ग्रामीणों को साफ-सफाई, जलजमाव से बचाव और समय से इलाज के महत्व की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता तारा पांडेय, वफूलमती देवी, प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार, सहायक अध्यापक अजय मोहन और सुनील राम के साथ शिक्षा मित्र गुलाब यादव एवं रेहाना खातून भी मौजूद रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।