वाराणसी
नए साल के स्वागत के लिए काशीवासी उत्साहित
नया साल आने में सिर्फ 4 दिन रह गए हैं। जिसके लिए अभी से ही काशीवासियों में गजब की उत्सुकता देखने को मिल रही है | अपने परिवार, दोस्तों के साथ लोग काशी के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने की योजना पहले से ही बना चुके हैं | शहर के तमाम होटल एवं लॉज विदेशी मेहमानों तथा देश के अन्य शहरों से काशी घूमने आए लोगों की वजह से अभी से ही फुल बुक हो चुके हैं | ऐसे में बाहरी मेहमान तथा काशीवासी यहाँ के प्रसिद्ध स्थलों पर नए साल का आगाज करने को तैयार हैं | होटल वाले भी अपने यहाँ रुके मेहमानों के लिए नए साल पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें मनोरंजित करेंगे |

नमों घाट, सारनाथ, रामनगर किला, गंगा घाट आदि स्थानों पर घूमने के लिए नए साल पर बहुत भीड़ उमड़ती है | ऐसे में परिवार तथा दोस्तों के साथ घूमने के लिए अपने सुविधा का विशेष ध्यान रखें | इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव, तुलसी मानस मंदिर एवं संकटमोचन में नए साल पर दर्शन करने के लिए लाखों की भीड़ जुटेगी |