गाजीपुर
नई स्वकर प्रणाली के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

ईओ सोनल जैन बोलीं – सर्वे के बाद नई प्रणाली से नगरवासियों को मिलेगा लाभ
गाजीपुर। जिले के सादात में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नई स्वकर प्रणाली का विरोध करते हुए मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर ईओ सोनल जैन को एक ज्ञापन सौंपा। नागरिकों का कहना है कि यह प्रणाली गरीबों पर भारी बोझ डालेगी और इसे जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह निरस्त किया जाए। यह नई प्रणाली नगर के गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों पर भारी बोझ डालने का काम करेगी।
नागरिकों ने नई स्वकर प्रणाली पर विरोध जताते हुए कहा कि सुविधाएं देने की बजाय नगरवासियों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के लिए नई स्वकर व्यवस्था की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि वर्तमान टैक्स दर पर अधिकतम 5 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की जाए। नगर में लगभग 70 प्रतिशत से अधिक लोग अंत्योदय या पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। ऐसे में नगर प्रशासन द्वारा नई स्वकर प्रणाली लागू करना गरीब वर्ग के साथ अन्याय होगा।
ईओ सोनल जैन और चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सोनू से मांग किया कि नई व्यवस्था का यह फैसला नगर की गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्णतः निरस्त किया जाए। ईओ सोनल जैन ने कहा कि शासन की मंशानुरूप इस नई कर प्रणाली को लागू कराने के लिए सर्वे कराया जा रहा है, जिसका आगामी समय में नगरवासियों को ही लाभ मिलेगा।
इस मौके पर अनिल कुमार शर्मा, रामानंद जायसवाल, यशवंत वर्मा, प्यारे मद्धेशिया, सुनील गुप्ता, योगेंद्र पाल, काशी कुशवाहा, भगवान दास गुप्ता, विजय वर्मा, सभासद आज़ाद अली, सचिन सोनकर, सुरेंद्र मद्धेशिया, राजू मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।