वाराणसी
धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में वांछित बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी। एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की शाखा से 26 हजार रुपये की लूट में शामिल वांछित आरोपी प्रद्युम्न यादव को मिर्जामुराद पुलिस ने ठठरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रद्युम्न यादव, भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव का निवासी है।
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को तमाचाबाद स्थित एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की शाखा में असलहे के बल पर ब्रांच अफसर से 26 हजार रुपये की लूट की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी भदोही निवासी सुमित यादव को पुलिस पहले ही बेंगलुरु से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि प्रद्युम्न यादव की गिरफ्तारी से इस प्रकरण का एक और मुख्य आरोपी कानून के शिकंजे में आ गया है।