वाराणसी
धोखाधड़ी कर लाखों के जेवरात हड़पने के मामले में मिली जमानत

वाराणसी। लाखों रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात खरीदने के बाद धोखाधड़ी करते हुए उसका भुगतान न करके उसे हड़प लेने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। अपर जिला जज (पंचम) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने राजा दरवाजा, चौक निवासी आरोपित ओमप्रकाश कसेरा को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, आनंद तिवारी, पंकज, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादी मुकदमा मुन्ना लाल सेठ ने चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि रेशम कटरा चौक में गौरव ज्वैलर्स के नाम से चांदी के गहनों का होलसेल व्यापार है। इस दौरान उसका गहनों के व्यापारी ओमप्रकाश कसेरा एवं उनके पुत्र राहुल कसेरा से व्यापारिक संबंध रहा और वे लगातार प्रार्थी से चांदी का गहना क्रय करते थे।
इसी क्रम में ओमप्रकाश कसेरा व राहुल कसेरा 10 अगस्त 2021 को उसकी दुकान पर आए और 26.169 किलोग्राम चांदी रुपये 9,99,996.00 रुपये का क्रय किया और कहा कि कल आएंगे, आज और कल के सामानों की भुगतान कल ही कर देंगे। दूसरे दिन चांदी का गहना खरीदने के लिए ओमप्रकाश कसेरा और राहुल कसेरा दिनांक 11 अगस्त को पुनः दुकान पर आए और 8.500 किलोग्राम चांदी का गहना रूपये 3,98,353.00/- का क्रय किया और कहा कि दोनों बिल का रुपये कुल 13,98,349.00/- प्रार्थी के खाते में, खाता संख्या 3401002102051335, पंजाब नेशनल बैंक शाखा विश्वेश्वरगंज, वाराणसी में ट्रांसफर कर देंगे।
लेकिन जब उन्होंने प्रार्थी के खाते में भुगतान नहीं किया तो वादी 15 दिसंबर 2023 को उनके घर गया और भुगतान के लिए कहा, तो उन्होंने उसे 13,98,349.00 रुपये का चेक अपने हस्ताक्षर से बिना तिथि अंकित किए दे दिया और कहा कि जब हम कहेंगे तो तिथि डालकर भुगतान प्राप्त कर लेना।
काफी दिन बीतने के बाद भी जब उन्होंने चेक नहीं लगाने को कहा तो वादी 19 सितंबर 2024 को सायं 7 बजे चेक के साथ उनके घर पहुंचा और चेक के भुगतान के बारे में बात करने लगा। तब ओमप्रकाश कसेरा और उनके पुत्र राहुल कसेरा उग्र हो गए और गालियां देते हुए चेक छीनकर फाड़ कर फेंक दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
साथ ही ओमप्रकाश कसेरा व उनके पुत्र राहुल कसेरा ने धोखे से प्रार्थी की 34.669 किलोग्राम चांदी का गहना 13,98,349.00 रुपये के मूल्य का धोखे से हड़प लिया।