मिर्ज़ापुर
धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव

मड़िहान (मिर्जापुर) राजगढ़ स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सिख समुदाय ने प्रथम गुरु गुरु नानक देव का 555वां प्रकाशोत्सव पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। इस धार्मिक अवसर पर चोपन, ओबरा, चुनार, अहरौरा और मिर्जापुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अनुयायी एकत्रित हुए।
गौरतलब है कि राजगढ़ गांव में 1962 में गुरुद्वारे की स्थापना हुई थी, जो क्षेत्रीय सिख समुदाय की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। प्रकाशोत्सव के दौरान सरदार जीत सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से मानवता, समानता और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का संदेश दिया।
सरदार जीत सिंह ने कहा, “गुरु नानक देव जी ने देश के कोने-कोने में जाकर मानवता का उपदेश दिया और समाज को कुरितियों से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई।”
इस पवित्र अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और शबद कीर्तन के साथ भाग लिया। इसके बाद सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।कार्यक्रम में सरदार दया सिंह, सरदार गुरु दत्त सिंह, और सरदार सतपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।