वाराणसी
धूप से मामूली राहत लेकिन ठंड से अभी निजात के आसार नहीं
वाराणसी। जनपद में बुधवार को जहां दिन के तापमान में भारी गिरावट से ठंड बढ़ी थी और आम जन जीवन प्रभावित हुआ था। वहीं गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद तेज धूप निकली जिसके कारण दिन के तापमान में भी वृद्धि हुई और लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली।
इस संबंध में जाने-माने मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडे ने बताया कि, दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है लेकिन शाम ढलते ही कोहरा अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड से भी लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है। अभी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन रात्रिकालीन तापमान में वृद्धि होगी और कोहरे का भी असर रहेगा।
Continue Reading
