वाराणसी
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीकाशी विश्वनाथ में टेका मत्था
नेपाल हिंसा व सनातन धर्म पर दिए संकेत
वाराणसी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से पूजन–अर्चन के लिए पहुंचे। उनके साथ संतोष दास सतुआ बाबा उपस्थित रहे। दर्शन के बाद वे सतुआ बाबा आश्रम गए जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने के लिए उपस्थित दिखे। पत्रकारों के कुछ सवालों पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल में हुई अशांति और बांग्लादेश में हुई घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत को इन घटनाओं से सबक लेना चाहिए और देश में हिंदू एकता पर काम करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है और हिन्दू राष्ट्र को विश्व में शांति का मार्ग बताया। पं. धीरेंद्र ने यह भी बताया कि वे सात नवम्बर से 16 नवम्बर तक पदयात्रा पर रहेंगे ताकि भारत हिन्दू राष्ट्र बन सके। भगवाधारियों के राजनेता बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवाधारी क्यों नहीं बन सकते राजनेता?


वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा “आई सपोर्ट, योगी बाबा, बहुत अच्छे हैं।” प्रधानमंत्री की मां के बारे में पूछे गए सवाल पर पं. धीरेंद्र ने कहा कि सभी माँ पूज्यनीय हैं और उनका सम्मान होना चाहिए; किसी भी माँ के लिए निंदनीय शब्द नहीं कहने चाहिए। उन्होंने अंत में बताया कि वे बिहार के गया जा रहे हैं और वह वहां पितरों के तर्पण के लिए जा रहे हैं, न कि चुनाव के लिए।
