चन्दौली
धीना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-हावड़ा मेल और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 23 मार्च से अमृतसर-हावड़ा मेल और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव पुनः शुरू कर दिया गया है।
कोरोना काल के बाद से धीना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय यात्रियों की मांग और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के चलते यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
पूर्व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर हावड़ा-अमृतसर मेल और बलूरघाट-भटिंडा-बलूरघाट फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय ने 18 मार्च को ही आदेश जारी कर दिया था। इसके तहत 23 मार्च से डाउन दिशा में ठहराव की शुरुआत हुई और अब प्रतिदिन अप और डाउन दोनों दिशाओं में इन ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है।
रविवार को अमृतसर-हावड़ा मेल तीन घंटे और फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से धीना स्टेशन पहुंची, जबकि सोमवार से दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर धीना स्टेशन से गुजरने लगीं। इस फैसले से धीना व आसपास के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनका सफर पहले की तुलना में अधिक सुगम होगा।