गाजीपुर
धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 11 जुलाई 2025 को शालिनी पत्नी अखिलेश लारेंस निवासी तुलसीसागर चुंगी थाना कोतवाली ने तहरीर दी थी कि उनके बेटे अंकुश लारेंस पर आरोपी रिजवान अली उर्फ मंटू राईनी ने धारदार हथियार से हमला किया।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 514/2025 धारा 109(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय व उनकी टीम ने आरोपी रिजवान अली उर्फ मंटू राईनी (23 वर्ष) पुत्र नसीम राईनी को रविवार को विकास भवन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुआ अभियुक्त तुलसीसागर चुंगी थाना कोतवाली, गाजीपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय व उनकी हमराह टीम शामिल रही। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।