धर्म-कर्म
धर्मसंघ बना मणि मंदिर जहां भगवान राम के साथ शिव शक्ति और पंचदेवों का कर सकेंगे दर्शन

रिपोर्ट – श्रद्धा यादव
वाराणसी। कल्पत्री महाराज की तपोस्थली धर्मसंघ परिसर में मणि मंदिर साकार रूप में स्थित है! मंदिर का निर्माण लगभग 43 हजार वर्ग फीट में किया गया है, इसमें भगवान राम के दरबार के साथ ही शिव शक्ति और पंचदेवों के दर्शन एक साथ हो जाते हैं!राम दरबार के ठीक सामने विशाल मंडप के मध्य 5 फीट आकार वाला शिवलिंग स्थापित है ! जिसके दोनों तरफ 151 नर्मदेश्वर शिवलिंग की कतार है, बगल में शिव पार्वती स्फटिक मणि केद्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे !
परिक्रमा पथ पर अगले हिस्से में सूर्य देव और बाबा काल भैरव और पिछले हिस्से में एक तरफ गजानन और दूसरी तरफ मां दुर्गा जो अभय दान की मुद्रा में हैं ! मां अन्नपूर्णा द्वारा श्रद्धालुओं को धन-धान्य का वरदान देते हुए !
धर्मसंघ के सचिव जगजीत पांडे ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों के निर्माण में स्फटिक मणि के इस्तेमाल से शिखरो वाले इस मंदिर को मणि मंदिर के नाम से जाना जाता है!दस देवियां देंगी भवबंधन से मुक्ति-धर्म संघ परिसर में बने देवालय में 10 महाविद्या यानी तंत्र साधना की 10 देवियां जो भवबंधन से मुक्ति देती हैं! इनमें मां भगवती ,काली,तारा, त्रिपुर भैरवी ,भुवनेश्वरी धूमावती ,बगलामुखी, मातंगी, छिन्नमस्ता और कमला का दरबार है!