Connect with us

वाराणसी

धरती माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार

Published

on

वन महोत्सव पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

रिपोर्ट – विनोद कुमार गुप्ता

वाराणसी। गौर ग्राम स्थित एस.एन.एस नेशनल स्कूल के छात्रों ने शनिवार को मध्यान्ह वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को वृक्ष लगाने एवं उसके संरक्षण व सम्बर्धन के लिए प्रेरित किया। रैली को विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण सिंह गौतम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।

एस.एन.एस नेशनल स्कूल के छात्र छात्राओ ने पंक्तिबद्ध हो हाथ मे स्लोगन लिखे तख्तियां “धरती माता करे पुकार, वृक्ष लगा कर करे श्रृंगार,” “एक पेड़ धरती के नाम,” “भारत माता की जय” आदि नारा लगाते हुए गौर गाँव से रैली निकाल मिर्जामुराद बाज़ार तक भ्रमण करते हुए सभी को वृक्ष लगाने को प्रेरित किया।

Advertisement

कक्षा 5 से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राएं रैली में शामिल रहे। जगह-जगह रैली को रोक पौधे का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक उपेन्द्र सिंह गौतम, प्रवीण सिंह गौतम, सुधांशु सिंह,‌ सुरेन्द्र मिश्र, सीमा सिंह, जीवेश सिंह, चन्द्रशेखर बिंद, मनीष पटेल सहित सैकड़ों स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa