Connect with us

वायरल

धरती की हलचल से कांपा तुर्की, प्रशासन अलर्ट

Published

on

नई दिल्ली। तुर्की के मध्यवर्ती इलाके में गुरुवार को धरती ने अचानक करवट ली। कोन्या प्रांत में दोपहर बाद आये भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई, जिसे मध्यम श्रेणी का भूकंप माना जाता है।

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के मुताबिक, झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर में महसूस किए गए। कंपन इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

भूकंप का केंद्र सेंट्रल एनाटोलिया क्षेत्र का कोन्या प्रांत बताया गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें सतर्क हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa