अपराध
धन की लालच में सरकारी सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत धोखाधड़ी से युवती से शादी करने वाला वांछित अभियुक्त चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 145/2023 धारा 420/409/494 भा.द.वि थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र जमालू राम निवासी ग्राम ताला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को मोहाव चौराहे के पास मोड़ थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्त अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैंने सरकारी पैसों के लालच में गुमराह करके सामूहिक विवाह के अन्तर्गत ब्लाक चोलापुर में शादी कर लिया था, पत्नी व उसके परिवार वालों को धोखे में रखकर शादी में मिले सरकारी पैसे व उससे क्रय किये गये समान को ले लिया। मैं सिर्फ सरकारी पैसे को लेने के लिये लालच में शादी कर लिया जबकि मैं दूसरी लड़की से प्रेम करता हूँ व उसी से शादी करूंगा, जिस कारण मैंने अपनी पत्नी को शादी के बाद विदा करके नहीं ले गया।