धर्म-कर्म
धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन की तैयारियां शुरू, मंदिर प्रबंधन के साथ अलाधिकारियो ने किया मौका मुआयना
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम को मंदिर का जायजा लिया। मातहतों को इसके जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। मंदिर में बने कंट्रोल रूम को देखा।
धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के विग्रह के दर्शन की तैयारियां अन्नपूर्णा मंदिर में शुरू हो गई हैं। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन शाम को मंदिर पहुचा। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर के महंत शंकर पुरी के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ और दर्शन पूजन की व्यवस्थाओं के बारे में बात चित करते हुए पूरी जानकारी ली और मातहतों को इसके अनुसार ही इंतजाम करने के निर्देश दिए।
मंगलवार की शाम को अधिकारीगण अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार को देखा। हर वर्ष मंदिर में लगाई जाने वाली।अस्थायी सीढ़ियों को देखा और उसके बारे में भी जानकारी ली।अधिकारियों ने मंदिर में बने कंट्रोल रूम को भी देखा सुरक्षा बाबत लगभग दो दर्जन कैमरे पहले से लगाए गए हैं।
डीसीपी ने कहा कि आने वाले भक्तो को सुगम दर्शन कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी
ये रहे डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम,एसीपी अवधेस पांडे समेत दोनो थानों के प्रभारी रहे।इस दौरान प्रोफेसर डॉ राम नरायण द्विवेदी,प्रबन्धक काशी मिश्रा समेत मन्दिर परिवार रहा।