चन्दौली
‘द’ गुरुकुलम स्कूल में गूँजी जन्माष्टमी की मंगलध्वनि

बाल गोपाल की झाँकियों और रास-लीला से महका विद्यालय प्रांगण
चंदौली। डीडीयू नगर के ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या ने किया। छात्रों ने भगवान कृष्ण और राधा की जीवंत प्रस्तुति दी।
डीडीयू नगर स्थित ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। विद्यालय परिवार, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, समन्वयक मृदुला राय एवं सावित दास द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन अर्नव यादव ने किया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं का रैंप वॉक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 4 तक के बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा के विभिन्न रूपों में सजीव प्रस्तुति दी। इसके साथ ही मधुर संगीत प्रस्तुति और कक्षा 5 से 8 की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान नृत्य कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिभावकों के लिए आयोजित जन्माष्टमी क्विज ने कार्यक्रम में सहभागिता और ज्ञानवर्धन का रोचक संगम प्रस्तुत किया। उत्सव का चरम क्षण रहा पारंपरिक मटकी फोड़, जिसने पूरे परिसर को आनंद और उत्साह से भर दिया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा, “जन्माष्टमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों को भक्ति, टीमवर्क और सांस्कृतिक गौरव की शिक्षा देने का अवसर है।” इस अवसर पर समन्वयक सावित दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।