वाराणसी
दो वर्षों बाद विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला 9 सितंबर से शुरू होगी
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। इसकी जानकारी मिलने पर रामलीला प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है। 15 साल से कम आयु के बालकों का चयन महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह एवं रामलीला के व्यास चयन कर रहे हैं। श्री राम का रोल धानापुर निवासी गौरव उपाध्याय, सीता जी का पात्र चंदौली निवासी दिव्यांश चौबे, मिर्जापुर जनपद के देवरिया निवासी रूद्र तिवारी लक्ष्मण की भूमिका में हैं। आदित्य पाठक निवासी चंदौली शत्रुघ्न का पात्र में है। बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों से रामनगर की प्रसिद्ध रामलीला कोरोना काल में स्थगित रही। इस बार निर्धारित समय अनंत चतुर्दशी अर्थात 9 सितंबर से अपने विभिन्न गंतव्य स्थानों पर पूर्व निर्धारित समयानुसार होगी।
Continue Reading