वाराणसी
दो मासूम बेटों को गंगा में फेंकने वाला पिता गिरफ्तार

पत्नी बोली- अब देखना भी नहीं चाहती
वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुर्गा सोनकर नामक व्यक्ति ने स्वयं सहायता समूह के कर्ज को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद अपने दो मासूम बेटों शुभम (7) और आशीष (5) को गंगा में फेंक दिया। घटना के बाद वह खुद भी नदी में कूद गया, लेकिन उसे बाहर निकाल लिया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से फरार होने के बाद उसे गिलट बाजार में देखा गया, जहां ग्रामीणों ने पकड़कर चिरईगांव पीएचसी में भर्ती कराया।
पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर दुर्गा सोनकर सहित उसके ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और बच्चों को गायब करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। मंजू देवी ने साफ कहा कि अब वह उस निर्दयी व्यक्ति को देखना भी नहीं चाहती जिसने अपने ही बच्चों को मार डाला।
बच्चों की तलाश में एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और पुलिस की टीमों द्वारा गंगा के भवनपुरा, मुस्तफाबाद और बलुआ घाट तक सघन खोजबीन की जा रही है। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि दुर्गा सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।