वाराणसी
दो दिवसीय ‘काशी’ दौरे पर सात नवंबर को आयेंगे पीएम मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 नवंबर को दो दिवसीय काशी यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा काशी के विकास और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी बीएलडब्ल्यू में रात्रि विश्राम करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उनकी यह बैठक स्थानीय संगठनात्मक मुद्दों और विकास कार्यों की समीक्षा से जुड़ी होगी।
अगले दिन प्रधानमंत्री दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया गया है कि इस यात्रा के दौरान काशी के विकास कार्यों और क्षेत्रीय प्रगति की दिशा में ठोस चर्चा होगी। इससे क्षेत्र को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए यह यात्रा एक महत्वपूर्ण अवसर होगी, जिसमें वे सीधे प्रधानमंत्री से संवाद कर सकेंगे।
