Connect with us

वाराणसी

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो आज से

Published

on

वाराणसी। पर्यटन उद्योग को नई दिशा देने के उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA) द्वारा 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को होटल ताज गंगेस, वाराणसी में आईआईए इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो–2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह उत्तर भारत में अपनी तरह का ऐतिहासिक आयोजन है, जिसे IIA, इन्वेस्ट यूपी और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। यह एक्सपो वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त पहल माना जा रहा है।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर यह एक्सपो IIA की एक शुद्ध आहुति है। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए काशी का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह विश्व की प्राचीनतम नगरी होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व विकास के कारण आज वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक नए केंद्र के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की संख्या गोवा से भी अधिक रही, जो इसकी बढ़ती वैश्विक पहचान को दर्शाता है। बेहतर कनेक्टिविटी, मनोहारी रिवरफ्रंट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और विरासत संरक्षण की परियोजनाओं ने काशी को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के लिए अपार संभावनाओं वाला गंतव्य बना दिया है।

आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने इसे उत्तर प्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ अनुभवात्मक पर्यटन को बढ़ावा देगा और होटल, रिसॉर्ट, ट्रैवल एवं क्रूज ऑपरेटर, इवेंट मैनेजर, फूड एंड बेवरेज ब्रांड, लॉजिस्टिक्स और तकनीकी समाधान प्रदाताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, निवेशकों और टूर ऑपरेटरों से जोड़ते हुए निवेश, संयुक्त उपक्रम, फ्रेंचाइजी और पीपीपी परियोजनाओं को बढ़ावा देना है।

आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. चौधरी ने बताया कि इस एक्सपो में भारतीय संस्कृति से जुड़े 6 से 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और व्यापारिक अधिकारी भाग लेंगे। 18 दिसंबर को वे एक्सपो का भ्रमण कर 85 से अधिक प्रदर्शकों के माध्यम से भारतीय उत्पादों, कला, संस्कृति, परिधान, व्यंजन और आतिथ्य की विविधताओं से परिचित होंगे। 19 दिसंबर को इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से निवेश, निर्यात एवं आयात विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं के लिए एक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दिन एक विशेष ज्योतिष सम्मेलन भी आयोजित होगा, जिसमें बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ख्यातिप्राप्त प्रोफेसर एवं ज्योतिषी सहभागिता करेंगे।

आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार बजाज ने कहा कि वैश्विक निवेश को आकर्षित करना, नए उद्योगों और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना, अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता को प्रदेश के औद्योगिक विकास से जोड़ना तथा सरकारी नीतियों में आवश्यक सकारात्मक सुधार के लिए संवाद स्थापित करना इस एक्सपो के प्रमुख उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विकसित भारत 2047 के संकल्प की दिशा में IIA का मजबूत कदम है, जो काशी से पूरे देश को नई औद्योगिक और पर्यटन ऊर्जा प्रदान करेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page