गाजीपुर
दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में हुए डबल मर्डर केस को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के एनकाउंटर, मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। क्षत्रिय महासभा युवा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
जब जिलाधिकारी (DM) मौके पर नहीं पहुंचे, तो ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने मृतकों के शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन तेज कर दिया। करीब चालीस मिनट बाद एडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ और दोनों युवकों का अंतिम संस्कार जौहरगंज श्मशान घाट पर किया गया।
पुलिस ने बीती रात मिराज और अंकित नाम के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। हत्या का कारण दो साल पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी साहिल की दुकान पर अमन और अनुराग का झगड़ा हुआ था, जिसमें साहिल की पिटाई हुई थी और उसके पिता के दांत टूट गए थे। इस घटना के बाद समझौता हो गया था, लेकिन वही रंजिश अब दो युवकों की मौत की वजह बन गई।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विजय कांत पांडेय, सैदपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव सहित भारी पुलिस बल और पीएसी जवान तैनात रहे।