मिर्ज़ापुर
दोस्तों संग मेला देखने निकले युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
मिर्जापुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। युवक सोमवार रात दोस्तों के साथ मेला घूमने निकला था, लेकिन मंगलवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। यह घटना चुनार थाना क्षेत्र के शिव शंकरी धाम के पास की है।
परिजनों ने युवक के साथ गए साथियों पर ही हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आपसी विवाद या रंजिश के चलते हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया, जिससे यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।