गाजीपुर
देसी पिस्तौल लेकर दौड़ा रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

नंदगंज (गाजीपुर)। इमिलिया गांव में रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब तीन बदमाश देसी पिस्तौल लेकर गांव निवासी विजय राम पुत्र दुखहरन राम को जान से मारने के लिए दौड़ा लिये। जान बचाने के लिए विजय राम शोर मचाते हुए भागा, जिसे सुनकर गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को दौड़ा लिया। इस दौरान एक बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना किसी ग्रामीण ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाते ही पहलवानपुर चट्टी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से किसी तरह बदमाश को कब्जे में लेकर थाने ले आए। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुखराम निवासी ग्राम सिहोरी, थाना नंदगंज बताया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल 315 बोर का और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ इमिलिया गांव निवासी विजय राम ने नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने उसे विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है और फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।