राष्ट्रीय
देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
 
																								
												
												
											नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था।

बता दें कि, चुनाव में 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जिससे 98.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले; परिणामों की घोषणा 9 सितंबर को की गई थी।

परिणाम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संवैधानिक मूल्यों को और मज़बूत करेंगे तथा संसदीय संवाद में सकारात्मक योगदान देंगे। राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे और उनके उपराष्ट्रपति बनने से महाराष्ट्र में गवर्नर का पद खाली हो गया; नए राज्यपाल की नियुक्ति तक गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									