Connect with us

वाराणसी

*देश के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर राहुल भटनागर की टीम ने 300 बच्चों को बांटे लंच के पैकेट व फल*

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी| देश के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर राहुल भटनागर की टीम ने दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान में पढ़ रहे 300 सौ गरीब असहाय बच्चों को लंच के पैकेट व फल वितरण किये जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर चार चांद लग गये। राहुल जी हमेशा बच्चों को समय समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे,संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला उनके पूरे टीम को धन्यवाद देते हुवे बोली कि यदि संस्था में कोई इस तरह का आयोजन होता है या कुछ वितरण होता है तो इन बच्चों की छोटी छोटी जरूरतें पूरी तो होती ही है साथ ही इनके अंदर एक विश्वाश भी शिक्षा के प्रति जुड़ता है,जिससे ये बच्चे उत्साह पूर्वरक संस्था में प्रतिदिन शिक्षा लेने आते है,मैं राहुल जी के पूरे टीम को धन्यवाद देती हूं। कि इन्होंने ऐसे नेक कार्य के लिए दीक्षा संस्था में पढ़ रहे बच्चों का चयन ही नही किया बल्कि आगे उच्य शिक्षा के लिये प्रोत्साहित भी किये।इस कार्यक्रम में उनके टीम से देबजीत रॉय,अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र द्विवेदी, स्वेता श्रीवास्तव, सोनम जायसवाल, दीपू शुक्ला आशिष कुमार जी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa