राष्ट्रीय
देश के नए गृह सचिव बने आईएएस गोविंद मोहन
नई दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान को को–ऑर्डिनेट करने वाले संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात सीनियर आईएएस गोविंद मोहन को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है। गोविंद मोहन 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान गृह सचिव अजय भल्ला का स्थान लेंगे। नए गृह सचिव गोविंद मोहन 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे पूर्व में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी पोस्टिंग को मंजूरी दी है। आगामी महीनों में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोहन की नियुक्ति अहम मानी जा रही है।
कौन हैं गोविंद मोहन ?
गोविंद मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है। पहले भी वह गृह मंत्रालय में दो कार्यकाल के लिए काम कर चुके हैं। गोविंद मोहन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को को-ऑर्डिनेट कर रह थे। अगले महीने वह 59 साल के होने जा रहे हैं। मोहन ने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से साल 1982 में 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद साल 1982 से 1986 तक उन्होंने IIT BHU में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 1986 से 1988 तक उन्होंने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया था।