वाराणसी
देश की बेटियों का सम्मान: अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में विचार गोष्ठी आयोजित

वाराणसी। अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में महिला अध्ययन केंद्र और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “भारत का गर्व – कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज के हिंदी विभाग की प्रोफेसर ऋचा सिंह रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज बेटियां धरती से लेकर आकाश तक अपने शौर्य का परचम लहरा रही हैं और देश को एक नई पहचान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसे नाम देश का मान बढ़ा रहे हैं और युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।हिंदी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्षा अर्चना सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम भारत माता की संतान हैं और यह धरती हमारी आन, बान और शान है। देश की रक्षा में कभी भी झुकना स्वीकार नहीं किया जा सकता, चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा बलिदान क्यों न देना पड़े।
महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक सुमन सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी अंदरूनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है। देश के गौरव की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है। आज की बेटियां अब कमजोर या लाचार नहीं रहीं, वे घर से लेकर आकाश तक अपने सामर्थ्य का परिचय दे रही हैं। जब ज़रूरत हो, तो वे एक आदर्श परिचारिका की भूमिका निभाती हैं और जब देश की रक्षा की बात आती है, तो लड़ाकू विमानों की पायलट बनकर निर्भयता से उड़ान भरती हैं।
इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र की सह-समन्वयक सुनीता सिंह और दुर्गा गौतम ने भी विचार रखे। दुर्गा गौतम ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी की समन्वयक अनीता सिंह, पूनम श्रीवास्तव, हिंदी विभागाध्यक्ष सुधा यादव, मेनका सिंह, प्रिया भारतीय, मृदुला ब्यास, आकृति मिश्रा, सरला सिंह, नंदिनी पटेल, सोनम चौधरी, वेणु वनिता और छात्राएं उपस्थित रहीं।