वाराणसी
देव दीपावली : महापौर संग नगर आयुक्त ने घाटों का किया निरीक्षण
वाराणसी। देव दीपावली पर्व को भव्यता एवं श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारियों के क्रम में आज महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने घाटों पर चल रही सिल्ट सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण कार्य तथा स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों की सफाई समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराई जाए ताकि देव दीपावली के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर आयुक्त ने कहा कि ने कहा कि देव दीपावली वाराणसी की अस्मिता और गौरव का प्रतीक पर्व है, अतः इस अवसर पर नगर निगम द्वारा घाटों की सुंदरता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा सजावट एवं आकर्षक लाइटिंग की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के क्रम में महापौर ने डुमरावबाग कॉलोनी स्थित पार्क का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई में सुधार के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पार्षदगण, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे। महापौर ने सभी अधिकारियों से अपील की कि देव दीपावली के आयोजन के दौरान शहर की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण की दृष्टि से पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जाए।
