चन्दौली
देवता प्रधान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
गरीब बेटियों की शादियों सहित कई सामाजिक कार्यों के लिए चर्चित हैं देवता प्रधान
जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, कलाकार और पत्रकारों की रही खास मौजूदगी
चंदौली। डीडीयू नगर स्थित नियमताबाद ब्लॉक के भूजहुवा गांव में देवता अकैडमी स्कूल के डायरेक्टर व भारती मीडिया फाउंडेशन के मुख्य पदाधिकारी सुनील कुमार यादव उर्फ देवता प्रधान का 44वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजे और ढेर सारी आतिशबाजियों के साथ मनाया गया।
चूंकि सुनील कुमार यादव उर्फ देवता प्रधान कई सामाजिक कार्य करने के चलते क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहते हैं, उन्होंने अपने इसी जीवनकाल में कई गरीब बेटियों की शादियां कराई हैं और अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद सुनील कुमार यादव उर्फ देवता प्रधान ने केक काटकर सभी में वितरण किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देवता प्रधान की लंबी उम्र की कामना भगवान से की।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी जयप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, प्रोफेसर विनोद पटेल, ग्राम प्रधान सैदपुरा आनंद कुमार, नगर पालिका इंटर कॉलेज के शैलेंद्र पटेल, पीडब्ल्यूडी के जेई चंद्रशेखर चौहान, रामनगर सभासद संजय यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम बलिपाल, लोकगीत व बिरहा गायक राजू यादव, फिल्म अभिनेता चिरंजीवी यादव सहित तमाम समाजसेवी, बुद्धिजीवी, पत्रकार, व्यवसायी, रेलकर्मी और हर राजनीतिक पार्टी के नेता बड़ी संख्या में देर रात तक मौजूद रहकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।
