Connect with us

वाराणसी

दूर होगी जलभराव की समस्या, नगर निगम-बीएचयू और रेलवे ने किया संयुक्त सर्वे

Published

on

वाराणसी। शहर में जलभराव की समस्या का समाधान जल्द होगा। नगर निगम, बीएचयू और रेलवे ने संयुक्त रूप से सर्वे कर समस्या की जड़ को चिन्हित किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कई इलाकों में पाइपलाइन बिछाने और डायवर्जन की जरूरत है।

बीएचयू क्षेत्र का नाला जाम होने से साकेत नगर और संकट मोचन इलाके में जलभराव की स्थिति बन जाती है। पाइपलाइन और डायवर्जन का काम पूरा होने पर यहां के लोगों को राहत मिलेगी। इसी तरह फुलवरिया के नुरूद्दीन शहीद मजार के पास सीवर और नाले की निकासी की समस्या भी नई पाइपलाइन और डायवर्जन से दूर हो जाएगी।

शहर में जलभराव से प्रभावित 85 स्थानों की पहचान की गई है। इनमें से 70 नगर निगम के अंतर्गत हैं जबकि 15 पीडब्ल्यूडी के हैं। अंधरापुल, रथयात्रा, महमूरगंज, सेनपुरा, लल्लापुरा, औरंगाबाद और नई सड़क जैसे क्षेत्रों में अब तक स्थायी जल निकासी लाइन मौजूद नहीं है।

मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि लो-लैंड क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए डीजल पंपों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। नगर निगम नियमित नाला सफाई भी कराता है, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पर काबू पाया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page