Connect with us

चन्दौली

दूरसंचार विभाग के संयुक्त सचिव संग डीएम ने की समीक्षा बैठक

Published

on

चंदौली। संयुक्त सचिव दूरसंचार विभाग देवेंद्र कुमार राय व जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में जनपद में दूरसंचार अवसंरचना एवं भारतनेट प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जनपद में वर्तमान दूरसंचार अवसंरचना की समीक्षा, भारतनेट फेज के कार्यों की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज की स्थिति, वन विभाग सहित अन्य विभागों से लंबित अनुमतियाँ तथा प्रमुख सार्वजनिक आवश्यकताओं से पूर्व बेहतर कनेक्टिविटी हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

समयोजन के दौरान संयुक्त सचिव को अवगत कराया गया कि मुगलसराय–चकिया मार्ग चार लेन चौड़ीकरण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त है, जिससे चकिया क्षेत्र में सेवाएँ प्रभावित हुई हैं। पड़ाव–मुगलसराय मार्ग भी निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसियों एवं दूरसंचार कंपनियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

भारतनेट प्रगति समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में विभागों की अनुमति तथा अधूरे फाइबर बिछाव के कारण कार्य लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को लंबित अनुमतियाँ शीघ्र जारी करने एवं कार्य में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज के लिए संयुक्त सचिव सीमा क्षेत्रों, वन क्षेत्र से लगे गाँवों तथा शैडो जोन्स में नेटवर्क कवरेज सुधारने की आवश्यकता बताई। डीएम ने योजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहाँ संभव हो, सरकारी भवनों पर स्थापना को प्राथमिकता दी जाए।

अवगत कराया गया कि कुछ स्थानों पर टावर स्थापना एवं बिछाव हेतु वन विभाग की अनुमति की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरदायी एजेंसी समय सीमा में संबंधित प्रकरण का निस्तारण करें। संयुक्त सचिव (दूरसंचार) ने जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की तथा भारतनेट कार्य की समयबद्ध पूर्णता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी सुधारने पर जोर दिया। सभी दूरसंचार एजेंसियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, पीडीडीआरडीए बी.बी. सिंह आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page