मिर्ज़ापुर
दूध लेकर लौट रहे किशोर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के पास हुआ हादसा, ट्रक की टक्कर से मौके पर ही गई जानमड़िहान। राजगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नदिहार गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर रूपेश श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई जब डेयरी से दूध लेकर लौटते समय उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, रूपेश अपने छोटे भाई के साथ धनसिरीया डेयरी मिल से दूध लेकर पैदल घर लौट रहा था। किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान के पास जैसे ही दोनों भाई पहुंचे, सोनभद्र की ओर से आ रहे एक ट्रक ने रूपेश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता राकेश श्रीवास्तव कोलकाता में रहकर कपड़े की फेरी करते हैं, जबकि रूपेश अपनी मां और छोटे भाई के साथ गांव में ही रहता था। घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार में कोहराम मच गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दुर्घटना में शामिल ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।