वाराणसी
दूध मंडी के पास मिला शव, नशे की लत ने ली जान

वाराणसी। दूध सत्ती क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त बल्लू पुत्र जोगेंद्र निवासी गोलघर, कचहरी चौराहा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बल्लू के भाई संजय की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि उनकी बहन सुनीता काशीराम आवास में रहती हैं। मृतक के भतीजे कल्लू पुत्र संजय ने बताया कि बल्लू ने काफी समय पहले अपना मकान बेच दिया था और वे नशे के आदी हो गए थे। उन्हें अक्सर चौराहों, मस्जिदों और मंदिरों के आसपास नशे की हालत में देखा जाता था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Continue Reading