अपराध
दुष्कर्म का आरोपी नेता गिरफ्तार
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोप में कांग्रेस एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह ख़बर राजनीति के गलियारों से लेकर आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी की प्रियंका गांधी के साथ खिंची गई एक फ़ोटो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
पीड़िता के अनुसार, कांग्रेस नेता मुफ्ती मेंहदी उसे प्यार के जाल में फंसाकर बीते कई सालों से अपने हवस का शिकार बना रहा था। वह कांग्रेस नेता के घर पर झाड़ू पोछा लगाने का काम बीते कई सालों से करती थी। इसी बीच नेता ने पहले पैसा दिया उसके बाद चप्पल समेत अन्य सामान दिलवाया। कुछ दिन प्यार करने का झांसा देकर अपने हवस का शिकार बनाने लगा। मेरे विरोध करने पर कमरे में बंद करके मारा पीटा तथा पिस्टल सटाकर धमकी दिया कि यदि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार दिया जायेगा।
युवती ने युवक पर दुष्कर्म करने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 64/115(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करके कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।