Connect with us

गोरखपुर

दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published

on

गोरखपुर। महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मामला पिपराइच थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर विश्वास में लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहा था, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी में देरी हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर पिपराइच थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और आईटी एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक एवं पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अपराधों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि इस तरह के मामलों में बिना डर के आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page