वाराणसी
“दी लायर्स एसोसिएशन” रामनगर ने आयोजित किया प्रत्याशी परिचय समारोह
रामनगर। “दी लायर्स एसोसिएशन” रामनगर द्वारा हर साल की तरह इस बार भी प्रत्याशी परिचय समारोह का आयोजन रविवार को पंचवटी स्थित आदि शक्ति उत्सव वाटिका में किया गया। इस समारोह में दी बनारस बार एसोसिएशन और दो सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों ने अपनी पहचान कराई और अधिवक्ता हित में काम करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने दी लायर्स एसोसिएशन रामनगर के सदस्यों से समर्थन और वोट देने की अपील की।
इस कार्यक्रम में उमेश पाठक, लक्ष्मेश्वर शर्मा, बृजेंद्र लाल श्रीवास्तव, रमाशंकर शर्मा, राम कुमार यादव, विध्नेश्वर चौरसिया, आजम सिद्दकी, योगेश फेगरी, छविनाथ सिंह, विष्णु कुमार श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, रविंद्र नाथ पांडेय, सुरेश कुमार मौर्या, अभय श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, पंकज यादव, अब्दुल सत्तार, प्रशांत सिंह, अजीत प्रजापति, गजानंद यादव, विकास तिवारी, अवधेश मौर्य, विनय मौर्या सहित अन्य अधिवक्ता शामिल हुए।
