गोरखपुर
दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम संग एसएसपी ने किया पैदल गश्त

भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और प्रतिष्ठानों का लिया जायजा
गोरखपुर। दीपावली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अधिकारियों ने थाना कोतवाली एवं थाना राजघाट क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख बाजारों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि दीपावली पर्व पर कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाजारों में भीड़ को नियंत्रित रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से मुस्तैद रहें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली सहित संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।