वाराणसी
दिशा बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित रहे पिंडरा विधायक

वाराणसी। सर्किट हाउस में आज दिशा की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने की। बैठक में वाराणसी के विकास और पुनरुद्धार को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं सहित कई मुद्दों पर सामूहिक निर्णय लिया गया।
बैठक में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने अपने क्षेत्र से जुड़े प्रस्ताव रखे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एयरपोर्ट विस्तार में जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई, उन्हें मुआवजा भी दिया गया है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
विधायक ने खालिसपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेल मंत्री का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बाजारों और गांवों में लग रही विद्युत हाई मास्ट लाइट की जगह सौर ऊर्जा हाई मास्ट लाइट लगाई जाए, जिससे बिजली की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य पूरे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। एयरपोर्ट के पास बसे ग्रामवासियों की सुविधा के लिए बेहतर आवागमन व्यवस्था कराने पर भी विशेष जोर दिया गया।