Uncategorized
दिव्यांग मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने को लेकर हुई समीक्षा बैठक

मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कैंप कार्यालय में जनपद और विधानसभा स्तर पर गठित समितियों के नोडल अधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि जिले में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समावेशी और सुलभ चुनाव सुनिश्चित करने हेतु निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति का कार्य ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करना है, जो अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सके हैं। इनके लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर पंजीकरण कराया जाएगा।
जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो चुकी है और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे फॉर्म 6 भरकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं की पहचान करेंगे और उन्हें सूची में जोड़ने में मदद करेंगे।
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता के रूप में पंजीकरण का यह अवसर न गंवाएं। फॉर्म संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन संभव है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voter.eci.gov.in पर फॉर्म 6, 6क, 7, 8 भरने, मतदाता सूची में नाम खोजने और आवेदन की स्थिति देखने की सुविधा उपलब्ध है।
जनपद में कुल 1772 बीएलओ, 1772 मतदेय स्थल और 179 सुपरवाइजर तैनात हैं। विधानसभा वार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है—मधुबन: 3250, घोसी: 2603, मोहम्मदाबाद गोहना: 2161 और मऊ: 3290। कुल 11304 दिव्यांग मतदाता सूचीबद्ध हैं, जिनमें 6994 पुरुष और 4310 महिलाएं हैं।
समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि जर्जर मतदेय स्थलों की पहचान कर मरम्मत कार्य समय से पहले सुनिश्चित किया जाए। जिले में 12410 दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।