मनोरंजन
“दिल दिल पाकिस्तान जान जान पाकिस्तान” गाकर फंसे आयुष्मान खुराना
सोशल मीडिया यूजर्स ने आयुष्मान को कहा देशद्रोही
आयुष्मान खुराना इस वक्त अपने एक वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के निशाने पर हैं। यह वीडियो छह साल पुराना है जिसमें आयुष्मान एक लाइव कॉन्सर्ट में गाना गाते हुए पाकिस्तान को दिल और जान बता रहे हैं। हालांकि यह वीडियो 2017 का है जहां उन्होंने दुबई में एक कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी कलाकार अली जफर के साथ यह विवादित गाना गाया था।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा कि, आयुष्मान खुराना जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं। दूसरे यूजर्स ने कहा कि, आयुष्मान खुराना से बड़ा गद्दार कोई नहीं है। वह समय आने पर अपने देश के साथ भी गद्दारी कर सकते हैं, क्योंकि उनके लिए पैसा ही सब कुछ है।
दिल्ली में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उपस्थित रही जिसमें आयुष्मान खुराना भी प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया है जिस पर यूजर्स निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे है। तमाम यूजर्स आयुष्मान खुराना के सोशल मीडिया पोस्ट पर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं।
