वाराणसी
दिल्ली गये परिवार के सूने घर में चोरों ने बोला धावा

वाराणसी। जनपद के रोहनिया के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली गए एक परिवार के बंद घर को चोरों ने निशाना बना डाला। रोहनिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान खंगाल डाला और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक रविंद्र, जो एक निजी कंपनी से रिटायर इंजीनियर हैं, इन दिनों अपने बेटे अमित और पत्नी के साथ नई दिल्ली में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गये थे। इसी दौरान चोरों ने घर के पांच कमरों के ताले तोड़ डाले।
चोरी की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। रविंद्र के भतीजे मयंक राय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि चोर करीब 20 हजार रुपये नकद और कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।