गाजीपुर
दिलदारनगर स्टेशन पर आवारा कुत्तों से जूझ रहे यात्री
गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद यात्रियों के लिए परेशानी और डर का कारण बनती जा रही है। प्लेटफॉर्म पर हर समय कुत्तों के झुंड के मौजूद रहने से लोगों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है। इस स्थिति का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें सफर के दौरान खासा सतर्क रहना पड़ता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई बार कुत्ते अचानक यात्रियों की ओर दौड़ने लगते हैं या आपस में झगड़ पड़ते हैं, जिससे स्टेशन परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। रात के समय हालात और भी चिंताजनक हो जाते हैं, जब कम रोशनी के कारण यात्रियों को कुत्तों से बचते हुए चलना मजबूरी बन जाता है।
यात्रियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में खुले में पड़े खाने-पीने के अवशेष और नियमित निगरानी की कमी के चलते आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों ने रेलवे प्रशासन और नगर निकाय से मांग की है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन कुत्तों को हटाने और समस्या के स्थायी समाधान के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं।
