गाजीपुर
दिलदारनगर पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले की थाना दिलदारनगर पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मु0अ0सं0 226/25 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक तलवार बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना प्रभारी दिलदारनगर व उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल अपनी टीम के साथ ग्राम ताड़ीघाट पुलिया के पास गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त अरमान (पुत्र मु0 ताज) पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को पकड़ लिया। जामा तलाशी व पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान और पता थाना दिलदारनगर, गाजीपुर बताया।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम प्राथमिक पाठशाला के पास पहुंची, जहां उसने पुलिया के पाइप में छिपाई गई तलवार निकालकर पुलिस को सौंपी। इसी दौरान अभियुक्त ने वहीं छिपाए गए अवैध असलहे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ संतुलित फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त अरमान के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल अभियुक्त को तत्काल मानवीय आधार पर सीएचसी भदौरा भेजा गया, जहां से उसे आगे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में थाना दिलदारनगर पर आवश्यक मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय टीम और उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल शामिल रहें।
