मनोरंजन
दिलजीत का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शो कल
अति विशिष्ट श्रेणी के भी 1.89 लाख वाले सारे टिकट बिके
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर को कॉन्सर्ट है। यह कार्यक्रम शाम 7 से 10 बजे तक चलेगा। दिलजीत के क्रेज का आलम यह है कि वीवीआईपी लाउंज का 1 लाख 89 हजार वाला टिकट भी बिक चुका है। वहां सिर्फ 12 टिकट थे जो पूरी तरह सोल्ड आउट हो गए हैं।
कुछ फैंस ने टिकट की महंगी कीमतों को लेकर नाराजगी जताई है। सुरभि नाम की एक फैन ने 8 हजार रुपए में गोल्ड टिकट बुक किया लेकिन उनके परिवार के लोग टिकट की उपलब्धता न होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। वहीं, महिमा शुक्ला ने कहा कि पैसे अधिक होने के कारण वह शो में नहीं जा पा रही हैं।
कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 7,850 रुपए से शुरू होकर 1,89,087 रुपए तक है। सबसे महंगे वीवीआईपी लाउंज के टिकट की पूरी बुकिंग हो चुकी है। फैंस पिट के टिकट 22,862 रुपए से शुरू हो रहे हैं। गोल्ड और सिल्वर टिकट भी ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स पर सोल्ड आउट हैं। टिकट की ऊंची कीमतों और कमीशन को लेकर कई फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर यह कॉन्सर्ट खूब ट्रेंड कर रहा है।
फैंस का कहना है कि दिलजीत का लाइव शो देखने का अनुभव शानदार रहेगा लेकिन टिकट के दाम थोड़े कम होने चाहिए। कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बेच रहे हैं जिससे फैंस को परेशानी हो रही है।
दिलजीत अपने हिट गानों जैसे “नैना”, “बॉर्न टू शाइन” और “किन्नी किन्नी वारी” पर परफॉर्म करेंगे। शो में 20,000 से ज्यादा दर्शकों के आने की संभावना है। पुलिस ने सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया है, और शहर में जगह-जगह इस कार्यक्रम के पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।