Connect with us

गाजीपुर

दिनेश चंद्र पटेल की तैनाती से बहरियाबाद में अपराध पर लगेगा ब्रेक

Published

on

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र को अब एक तेज़तर्रार, जमीनी और निष्पक्ष नेतृत्व मिला है। करंडा थाने में अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों की नाक में दम कर देने वाले निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल को जब से बहरियाबाद थाने की कमान सौंपी गई है, तब से अपराध जगत में खलबली मच गई है। उनके आगमन से न केवल स्थानीय जनता में उम्मीद की किरण जगी है, बल्कि आपराधिक तत्वों में भी डर का माहौल देखा जा रहा है।

करंडा में रहते हुए पटेल ने माफिया गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसा और कानून व्यवस्था को लेकर जो मिसाल कायम की, वह अब बहरियाबाद की धरती पर दोहराए जाने की उम्मीद है। एक महिला की गर्दन काटने जैसी वीभत्स वारदात को जिस फुर्ती और पैनी जांच से उन्होंने सुलझाया, वह पूरे जनपद में चर्चा का विषय रहा। आरोपी की पहचान कर उसकी त्वरित गिरफ्तारी ने पुलिस कार्यशैली पर जनता का भरोसा और गहरा किया।

बहरियाबाद में चार्ज संभालते ही दिनेश चंद्र पटेल ने हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। थाने में मौजूद पुराने हिस्ट्रीशीटरों की फाइलें खंगाली जा रही हैं, और हर उस चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है जो कानून को आंख दिखाने की हिम्मत रखता है।

सूत्रों की मानें तो दिनेश चंद्र पटेल की प्राथमिकता बहरियाबाद में अपराध को जड़ से खत्म करना और आमजन को भरोसेमंद सुरक्षा देना है। जनता को उम्मीद है कि अब थाने के दरवाजे सिर्फ रसूख वालों के लिए नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए भी खुलेंगे और अपराधियों के लिए कानून का शिकंजा और सख्त होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa