वाराणसी
दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति को लोहे की रॉड से मार-मार कर किया लहूलुहान
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत लहरतारा बौलिया के पास कोटेक महिंद्रा बैंक के बगल में तीन बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर दी जिससे युवक लहूलुहान हो गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तभी तीनों बदमाश नवीन गुप्ता नामक व्यक्ति को मार कर फरार हो गए आपको बता दें कि नहीं बस्ती लहरतारा के रहने वाले नवीन गुप्ता अपने घर से कुछ आवश्यक कार्य के लिए निकले थे कि जैसे ही वह बौलियाकोटक महिंद्रा बैंक के पास पहुंचे ही थे कि अचानक तीन बदमाश आए और लोहे की रॉड से मार मार कर नवीन को लहूलुहान कर फरार हो गए स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और घायल नवीन गुप्ता कुमार को हॉस्पिटल पहुंचाया नवीन कुमार ने तीनों बदमाशों में से एक की पहचान गोलू गुप्ता के रूप में की है घायल नवीन ने बताया कि गोलू गुप्ता अदिति मेष सैलून का मालिक है बाकी उसके दोस्तों की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के एरिया का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है