गाजीपुर
दिनदहाड़े घर में चोरी का प्रयास, ग्रामीणों ने पकड़ा चोर

सादात (गाजीपुर)। स्थानीय नगर के रघुवंश चौराहा से डोरा गांव जाने वाले मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक घर में घुसकर चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार मीरपुर ओडासन निवासी वीरेंद्र यादव प्रावि विद्यालय में शिक्षक हैं। बुधवार को वह स्कूल गए थे, जबकि उनकी पत्नी ज्योति यादव घर में ताला बंद कर सादात बाजार में खरीदारी करने आई थीं। जब वह लौटकर घर पहुंचीं तो बाहर से ही अंदर तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। संदेहवश उन्होंने आस-पास के लोगों को बुलाया और घर में प्रवेश किया।
इस दौरान एक युवक आलमारी को रॉड से तोड़ते हुए मिला, जो चारदीवारी फांदकर भाग निकला। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे खेत की ओर भागते समय पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पकड़ा गया चोर हिमांशु कुमार, थाना भुडकुंडा क्षेत्र के मुडियार गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक मंगलसूत्र बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।