Connect with us

वाराणसी

दालमंडी में नगर निगम वसूलेगा ढाई करोड़ का जुर्माना

Published

on

कई मकान चिह्नित, चौड़ीकरण मुआवजे से काटा जाएगा बकाया, डीएम को सौंपी लिस्ट

वाराणसी। नगर निगम ने दालमंडी क्षेत्र में वर्षों से टैक्स न जमा करने वाले 52 मकानों की लिस्ट तैयार कर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंप दी है। इन मकानों पर हाउस टैक्स, सीवर टैक्स और वाटर टैक्स का बकाया लगभग 2 से 2.50 करोड़ रुपये है। जैसे ही यह लिस्ट सामने आई, मकान मालिकों में हड़कंप मच गया।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि दालमंडी चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाना है। हालांकि ज़मीन नगर निगम की है, लेकिन एनओसी जारी कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि 52 मकान ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों से टैक्स नहीं जमा किया। इन सभी का पूरा हिसाब तैयार कर लिया गया है। आयुक्त के अनुसार, जिन मकानों का मुआवजा बन रहा है, उसमें से टैक्स की राशि काटकर शेष रकम दी जाएगी।

चौड़ीकरण में टूटेंगे 189 मकान

दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत कुल 189 मकान प्रभावित होंगे। पीडब्ल्यूडी ने सभी मकानों की चौड़ाई और गहराई का नाप कर लिया है। इसके आधार पर 191 करोड़ रुपये का मुआवजा तय किया गया है। नगर निगम ने साफ किया है कि टैक्स बकायेदारों की लिस्ट में कोई भी धार्मिक स्थल शामिल नहीं है, क्योंकि एक्ट के अनुसार धार्मिक स्थल टैक्स मुक्त हैं।

Advertisement

प्रोजेक्ट का पूरा खाका

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि Dalmandi चौड़ीकरण के बाद बाजार में आवाजाही आसान होगी और कारोबारी माहौल बेहतर बनेगा। दालमंडी गली को 650 मीटर लंबाई तक 60 फुट चौड़ा किया जाएगा। ढांचा: 30 फुट सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरी बनाई जाएगी। बिजली, सीवर और पानी की लाइन अंडरग्राउंड होगी। तारों का जंजाल हटाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 215.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

चौड़ीकरण कार्य के लिए शासन से 215.88 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में वाराणसी दौरे पर निर्देश दिए थे कि बारिश थमते ही काम शुरू किया जाए। पीडब्ल्यूडी नाप-जोख कर मकानों पर लाल निशान लगाने का काम कर रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page