अपराध
दामाद को मारकर किया लहूलुहान
जाते-जाते दी जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
शिवपुर। शिवपुर थानाक्षेत्र के पंचकोशी रोड गिलट बाजार निवासी संजय सोनकर पुत्र होरीलाल सोनकर ने लहूलुहान हालात में शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरे ससुराल वाले सायं मेरे घर आकर पारिवारिक बातों को लेकर मेरे साला किशन सोनकर, शिवा सोनकर व ससुर गुलाब सोनकर,चचिया ससुर सकी चन्द्र सोनकर एवम ममिया ससुर मिलन सोनकर तथा सास गीता देवी निवासी पैगम्बरपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी ने आकर एकराय होकर मुझे गाली गलौज देते हुए मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। और जाते जाते दी जान से मारने की धमकी। मारपीट की घटना से हथप्रभ स्थानीय लोगो के जुट होने पर ससुराल पक्ष भाग निकला।शिवपुर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुवायना कराते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पडताल कर रही है।
