गोरखपुर
दादी की हत्या में मां-बेटी गिरफ्तार

गोरखपुर। जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुईधरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद और अपमान के चलते एक नातिन ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। इस वारदात में उसकी मां का भी हाथ सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, मृतका वृद्ध महिला अक्सर अपनी बहू और नातिन को ताने देती थीं, जिससे घर का माहौल बिगड़ा रहता था। बताया गया कि लगातार अपमान और गालियों से क्षुब्ध होकर नातिन ने गुस्से में आकर दादी के सिर पर गड़ासी से वार कर दिया। जब मां घर लौटी तो उसने भी बेटी का साथ दिया और दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरकर गांव से बाहर फेंक दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठा दिया। हत्या में प्रयुक्त गड़ासी और साइकिल बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपित मां-बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना पारिवारिक तनाव और मनोवैज्ञानिक दबाव का परिणाम प्रतीत होता है।